गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना में बीते शनिवार को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत बलक्मक्का गांव की 25 वर्षीय युवती द्वारा गोमिया अंचल अंचल अमीन पर बहला फुसलाकर यौन शोषण करने के आरोप लगाने के मामला अब भी अधर में लटकता नजर आ रहा है।
बता दें कि दो दिन क्रमशः सोमवार और मंगलवार को युवती के परिजनों को आईईएल थाना बुलाया गया। सोमवार को अंचल अमीन के किसी कारणवश थाना नहीं पहुंचने पर परिजन बैरंग लौट गए। वहीं जानकारी मिली कि मंगलवार को पुनः पहुंचे युवती के परिजन सहित दोनों पक्ष पुनः तीन दिन का समय दिया गया है, और युवती को पुनः परिजनों को सौप दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने भी कुछ स्पष्ट कहने से इनकार किया है।
बता दें कि उक्त मामले में युवती ने अमीन पर 2017 से यौन शोषण करने सहित अन्य जघन्य अपराध करने को लेकर आरोपित करते हुए थाना से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसीप्रकार युवती ने बीते कुछ दिनों से जान से मारने का प्रयास व धमकी देने का भी आरोप लगाया था। शनिवार से युवती को कसवागढ़ स्थित माहेर संस्था में रखवाया गया था।
बता दें कि मामले में अंचल अमीन द्वारा संबंधित पत्रकार को पहले खरीदने और बाद में नहीं मानने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिया गया है।