गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो गांव के टोला खुटाटांड़ में एक माह बाद बिजली बहाल होने से कॉलोनी वासियों ने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो का आभार व्यक्त किया है। गांव के बाबूचंद मांझी ने कहा कि खुटाटांड़ में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते दिनों जल जाने के कारण गांव वासी अंधेरे में जीने को अभिशप्त थे। हेमलाल महतो ने बताया कि इस संबंध जैसे ही जानकारी गोमिया विधायक को हुई तो वे बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। पिछले एक माह से अंधेरे में रह रहे गांव वासियों ने मंगलवार को बिजली बहाल होने के बाद राहत की सांस ली है।
मौके पर आजसु कार्यकर्ता कौलेश्वर रविदास, जटलु महतो, सुंदर रविदास, राजेश महतो के अलावे ग्रामीण बाबुचंद मांझी, रामजी मांझी, लालजी मांझी, रुपलाल मांझी, छोटन टुडु उपस्थित थे।