गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क मार्ग पर साड़म नहर किनारे स्थित पॉवर प्लांट में समीप सोमवार को जली हुई एक पल्सर 220 बाइक JH09AN 4951 लावारिस हालत में मिली। काफी देर तक बाइक मालिक का पता नहीं चलने पर लोगों ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी। पहुंची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साड़म पॉवर प्लांट के समीप झाड़ियों में सोमवार अहले सुबह अधजली बाइक लोगों को दिखी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर तक अधजली हालत में दो पहिया वाहन का कोई भी वारिसदार थाना नहीं पहुंचा था। वहीं पुलिस ने जली बाइक को कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि बाइक का वासिरदार नहर पथ निवासी दामोदर पासवान है।
गोमिया पुलिस ने बताया कि कुछ नहर किनारे के दामोदर पासवान के पुत्र नवीन पासवान उर्फ संटू सहित अन्य संदिग्ध लोगों को थाने बुलाया। प्राथमिक जांच और पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ है कि बीती रात शराब के नशे में धुत युवकों ने उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि बाइक को इस तरह से जलाना और बाइक का कीचड़ से सना होना और सुबह तक उसका लावारिस होना समझ से परे है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से दो जोड़े जूते भी पाया गया है जो उन्हीं दोनों के हैं। बताया है कि जिस युवक का यह बाइक है बीती रात एक अन्य सहित दो दोस्तों में बाइक की चाबी मांगने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना गहराया कि चाबी न देने की स्थिति में बाइक को आग की लपटों में झोंक दिया गया।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि इस संबंध में कोई भी आवेदन थाने में प्राप्त नहीं हुआ है। फिर भी पुलिस मामले की जांच की जा रही है।