गोमिया। बेरमो अनुमंडल में भाई बहन के अटूट प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर जहां दूर-दूर से आकर बहन भाई को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। वही सबकी सुरक्षा में लगे अनुमंडल के जागेश्वर बिहार थाना के पुलिस कर्मियों की सूनी कलाई देख रक्षाबंधन के दिन जागेश्वर बिहार गांव की महिलाओं, युवतियों व बच्चियों ने जागेश्वर बिहार थाना पहुंचकर वहां पर खाली कलाई देख सअनि बीरेंद्र उरांव, जैना कुंकल, हवलदार सुदेश कुमार झा, आरक्षी भरत कुमार राय, जयनेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, मनोज यादव, नियाज आलम को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। हवलदार सुदेश कुमार झा ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में अपने घर परिवार, भाई बहनों से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को त्यौहारों में परिवार की कमी हमेशा महसूस होती है। उनमें से ही एक है रक्षाबंधन का त्यौहार। थाना क्षेत्र के मुंहबोली बहनों के इस प्यार से पुलिसकर्मी गदगद हैं, कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिसकर्मियों को परिवार की कमी महसूस नहीं होती है। वहीं राखी बांध रही युवतियों ने कहा कि अपने घर परिवार से दूर रहकर सुदूर क्षेत्र में हमारी सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे, रक्षा बंधन के त्योहार में इनकी कलाई सुनी न रह जाए इस भावना के साथ राखी बांधकर सगी बहनों की कमी दूर करने का एक प्रयास किया है। मौके पर दर्जनों महिलाएं भी उपस्थित थी।