गोमिया के छिलका पुल में प्रेमी युगल द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन मामले में हुई रजामंदी, अंततः प्यार की हुई जीत, पुलिस ने जिम्मनामा बनाकर परिजनों को सौपा
गोमिया। बीते 19 अगस्त को हजारीबाग के निशांत सिन्हा व बोकारो थर्मल की मनीषा कुमारी को जहरीले पदार्थ के सेवन उपरांत गंभीरावस्था में गोमिया पुलिस द्वारा इलाज कराने मामले में 3 दिन बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को कड़ी समझाइश के बाद दोनों बालिगों को परेशान न करने की हिदायत दी है। प्रेम प्रसंग के रिश्तों के बीच रविवार को दोनों पक्षों द्वारा घंटों चली खींचतान के बाद पुलिस ने युवक युवती को अंतरिम फैसला लेने की बात कही। जिसमें निशान (19) व मनीषा (19) ने साथ रहने का फैसला लिया। प्यार की हुई जीत के तत्पश्चात थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को युवक युवती को परेशान न करने की नसीहत देते हुए परिजनों को जिम्मनामा बनाकर एक दूसरे को सौप दिया।
बता दें कि बीते 19 अगस्त को थाना अंतर्गत छिलका पुल व रेलवे पुल के मध्य स्थित पुराना पुल में पुलिस द्वारा इलाज कराने मामले में पुलिस ने प्रेमी युगल को बेहोशी की हालत में गोमिया पुलिस ने गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।