गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुज्ञप्ति धारी गोमिया शराब दुकान वीकेंड लॉकडाउन में भी खुली रही। पूछे जाने पर शराब दुकान में मौजूद दो सेल्समैन क्रमशः अफरोज अली व मुकेश सिंह ने पहले तो बताया कि सभी चीजें तो खुल गई है। आदेश के बारे में पूछा गया तो दोनों ने बताया कि अनुज्ञप्ति धारी संचालक द्वारा दुकान खोलने का आदेश प्राप्त है।
बता दें कि सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने 1 अगस्त को अनलॉक 6.0 में कुछ चीजों की छूट के साथ घोषणा करते हुए वीकेंड लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के दौरान आवश्यक सेवाओं (दूध, सब्जी, खाने-पीने का सामान, दवा आदि) को छोड़कर तमाम हाट-बाजार और दुकानें बंद रहने की बात कही थी।