अंचल अमीन पर लगे संगीन व गंभीर आरोप के बाद युवती द्वारा आईईएल थाने से लगाई गई सुरक्षा की गुहार मामले में 24 घंटे बाद भी नतीजा सिफर, पत्रकार को खरीदने पहुंचे अंचल अमीन
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना में शनिवार को 25 वर्षीय युवती द्वारा गोमिया अंचल अमीन पर वर्ष 2017 से लगतार यौन शोषण करने और बीते छः माह से जान से मारने के प्रयास व धमकी देने के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नतीजा सिफर ही रहा। रविवार को थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बीते शाम फोन पर बात कर युवती के परिजनों को थाने में बुलाया गया था। दोपहर तक परिजनों के थाना नहीं पहुंचने पर उसके मोबाइल में भी संपर्क किया गया परंतु कई बार फोन करने के बावजूद युवती के परिजनों ने फोन नहीं उठाया। बहरहाल युवती को सुरक्षित संस्था में रखवाया गया है।
बता दें कि शनिवार को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बलक्मक्का की उक्त युवती थाना पहुंचकर गोमिया अंचल अमीन पर 2017 से लगातार बहला फुसलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। वहीं अब बीते कुछ दिनों से जान से मारने के प्रयास व धमकी देने का भी आरोप युवती ने लगाते हुए थाना प्रभारी से अपनी स्वरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल युवती को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया था।
शनिवार को O2O SELL में समाचार चलने के बाद अंचल अमीन रविवार को संबंधित पत्रकार को खरीदने के नियत से मुलाकात कर दो, चार पांच हजार रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने को कहा गया। वहीं पत्रकार द्वारा मामले में इनकार करने पर अमीन ने झूठे व मनगढंत आरोप लगाकर पुलिस केस करने की भी धमकी दी।
बात दें कि मामले में संबंधित पत्रकार के पास आरोपित के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।