गोमिया थाना चौक की सरकारी जमीन में अतिक्रमण करने का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने जगह को अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर उपायुक्त को दिया स्वहस्ताक्षरित आवेदन पत्र
गोमिया। गोमिया प्रखंड के गोमिया थाना चौक में थोड़ी मात्रा में खाली पड़े सरकारी जमीन को स्थानीय कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण करने के नियत से उसमें सरकारी मद से सेड निर्माण कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एक स्वहस्ताक्षरित पत्र बोकारो के उपायुक्त को दिया है।
स्वहस्ताक्षरित पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि थाना चौक पहले से कंजस्टेड है। वहां से 500 मीटर की दूरी पर ओएनजीसी प्लांट सिंयारी, 100 मीटर की दूरी में एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल, 80 मीटर की दूरी में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 50 मीटर की दूरी में गोमिया थाना अवस्थित है। इन सबसे इतर ठीक वहीं जहां अतिक्रमण की बात कही जा रही है वहीं गोमिया पंचायत का प्रज्ञा केंद्र भी संचालित है।
पब्लिक पीटिसन में कहा गया है कि उक्त सभी प्रतिष्ठान जाने के लिए भारी भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है और वाहनों को घुमाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताया कि सेड के निर्माण कार्य होने से आमजनों को और भी परेशानी बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने सेड निर्माण कार्य होने से निकट भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।