गोमिया। कथारा ओपी अंतर्गत संजीवनी सेवा सदन कथारा से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा कीमती उपकरणों की चोरी कर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है।
सेवा सदन संचालक मो. इकबाल मुनीर ने इस संबंध में ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में भुक्त भोगी ने पुलिस को बताया है कि वे बेरमो थाना क्षेत्र के धोरी रहिमगंज के रहने वाले हैं, अहले सुबह उन्हें मकान मालिक के करीबी प्रेम यादव के द्वारा टेलीफोनिक जानकारी मिली कि उसके संजीवनी सेवा सदन के में डोर का ताला टुटा पड़ा है। बताया कि जब वे अपने उक्त प्रतिष्ठान पहुंचे तो में गेट के अलावा डॉक्टर रूम व स्टाफ रूम के दरवाजे की कुंडी टूटी पड़ी है। इसी प्रकार चोरों ने अस्पताल में घुसकर कमरों के ताले तोड़े और कीमती सामान 1 इनवर्टर, 1 बैटरी, 2 स्टाफ चेयर, एक दिवार का पंखा, 2 ऑटोक्लेम औजार ड्रम, सेक्शन मशीन, 1 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर 1 रिवोल्विंग चेयर, 1 स्टेबलाइजर, 2 पेसेंट स्टूल, मेल बॉक्स, 1 वेट मशीन, 2 बीपी मशीन, 1 सुगर टेस्टिंग मशीन ले गए। भुक्तभोगी मनीर ने बताया कि उक्त सेवा सदन बीते एक जुलाई से बंद था। और चोरी की घटना से उन्हें लगभग दो लाख रुपए मूल्य की क्षति हुई है।
कथारा ओपी पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर 100/21 केस दर्ज कर जांच कर रही है।