गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना में शनिवार को एक 25 वर्षीय युवती पहुंचकर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बलक्मक्का की उक्त युवती थाना पहुंचकर गोमिया अंचल अमीन पर 2017 से लगातार बहला फुसलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं अब बीते कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप युवती ने लगाते हुए थाना प्रभारी से अपनी स्वरक्षा की गुहार लगाई है।
इधर आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल युवती को सुरक्षित कसवागढ़ स्थित माहेर संस्था में रखवाया गया है। बताया कि सुबह युवती के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है। मिले आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।