चोरिया गांव में मेजर के बंद पड़े घर से चोरी की असफल प्रयास जांच में जुटी पुलिस
चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया गांव में बीती रात मेजर राकेश कुमार के बंद पड़े घर मे चोरी की असफल प्रयास किया गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को घर के बाहरी हिस्से में लगे ताले टूटे दिखे जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मेजर साहब को दी गई जिसके बाद मेजर साहब ने इसकी सूचना चान्हो पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलने के बाद चान्हो पुलिस घटना की जांच में जुटी।।