बेटहट में एक व्यक्ति की हुई हत्या घटना को पुलिस ने किया उद्भेदन, पत्नी ने ही टांगी से वार कर की थी हत्या
किसको(लोहरदगा)जिले के किस्को प्रखंड के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेटहट गिरजा टोली में मंगलवार की रात्रि में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में बगड़ू थाना पुलिस ने 48 घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा दी। किस्को अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा, बगड़ू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह एंव एसआई अब्राहम अलमा मुरमू ने घटना का उद्घाटन करते हुए शुक्रवार को बताया कि 35 वर्षीय मृतक राजेश उराव की पत्नी सरिता उराव ने टांगी से वार कर हत्या की थी। पुलिसिया पूछताछ एंव छानबीन में महिला ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताई कि उनके पति अक्सर शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करता था घटना के रात्रि भी शराब पीकर मारपीट किया था जिससे तंग आकर पत्नी ने घटना को अंजाम दे दी। जिसके बाद हत्या का जुर्म से बचने के लिये रात्रि में अपने ननन्द एंव बच्चों के संग दूसरे के घर सोने चली गई थी। घटना का खुलासा होने के बाद बगड़ू थाना पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगे को बरामद कर ली है। साथ ही महिला क़ी मेडिकल जांच कराते हुए लोहरदगा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं महिला ने ही घटना के दूसरे दिन बगड़ू थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई थी। दूसरी ओर घटना के बाद से ही पुलिस औऱ स्थनीय ग्रामीण महिला के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे। जिसे पुलिस ने खुलासा कर दी।