गोमिया। गोमिया बैंक मोड़ स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक के गोमिया शाखा के ग्रील में शुक्रवार की देर शाम एक 10 फीट का अजगर सांप घुस जाने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। अगल बगल के रहने वाले किराएदारों ने बताया कि अजगर गोमिया रेलवे क्रासिंग के साइडिंग से होते हुए आया और मुख्य सड़क को पार करते हुए शाखा के ग्रील गेट के अंदर घुस गया। सांप अंदर घुसने की सूचना शाखा प्रबंधक के अलावे अन्य स्थानीय कर्मचारियों को दी गई। कौतूहल का विषय बने अजगर को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। उनमें से एक रिंकू ठाकुर ने सांप को पकड़कर बैंककर्मियों की मौजूदगी बोरे में भरकर उसे नदी किनारे सुरक्षित जगह में छोड़ दिया।