गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ से गुरुवार को अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल पर से हाथ साफ कर दी। चोरी गई बाइक बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो पंचायत के मुखिया सह कुबरा पत्थर गांव निवासी मनीराम मांझी के भाई बहराम मुर्मू की हीरो स्प्लेंडर प्लस JH10AQ 5603 है, जो गोमिया बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा परिसर में खड़ी की थी। भुक्तभोगी बहराम ने बताया कि दोपहर जब वह पत्नी तालो देवी के साथ बैंक में पैसे निकालने आए थे। पैसे निकासी कर बाहर निकले तो नजारा चौकाने वाला था, मेरा उक्त मोटरसाइकिल गायब था। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को आधे घंटे के भीतर वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय आईईएल थाने में दिया गया है। थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि छानबीन में जुटे हैं। बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा।