गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत चीतु गांव में एक जनवरी को पिकनिक के दौरान घटी दुर्घटना में दो युवकों टेकलाल गंझू (32) व महेश भोक्ता (24) की मौत मामले में सातवें दिन मृतकों के परिजनों ने आईईएल थाना में मामला दर्ज कराया। थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि गांव के कुछ युवक नए साल में पिकनिक मनाने के लिए बोलेरो पिकअप भैन में साउण्ड लेकर कोनार नदी के तट पर गये थे। देर शाम सभी लोग नाचते-गाते हुए वापस घर लौट रहे थे। बताया कि इसीक्रम में चीतु के क्रेशर के पास पिकअप खड़ा कर सभी गाड़ी के आगे नाच रहे थे, और ड्राईवर लाईट जोड़ने के लिए गाड़ी के उपर चढ़ा। इसी बीच गाड़ी में बैठा गांव के ही विशाल गंझु गाड़ी को स्टार्ट कर दिया, जिससे गाड़ी आगे बढ़ गया तथा गाड़ी के आगे नाच रहे दो लोग टेकलाल व महेश इसके चपेट में आ गये और गाड़ी दोनों के उपर चढ़ गयी। बताया कि दोनों युवकों को ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में ही दोनों की मृत्यू हो गयी। घटना से बदहवास परिजन घटना की सूचना थाना ने न देकर दोनों मृत युवकों का अंतिम संस्कार कर दिये। परिजनों ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि उक्त मामले अज्ञात सहित गांव के लोगों ने हीं बदले की कार्रवाई में विशाल गंझू के खपरैल मकान में अगलगी और उससे मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था।