गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना अंतर्गत छिलका पुल व रेलवे पुल के मध्य स्थित पुराना पुल में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को बेहोशी की हालत में गोमिया पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल दोनों की स्थिति गंभीर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना गोमिया थाना क्षेत्र की है, जहां उक्त पुराना पुल पर प्रेमी जोड़े को बेहोशी की हालत में देखा गया। युवक का नाम निशांत सिन्हा (19) हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुन्दरु बकसीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं युवती बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जनता नगर की रहने वाली है।
मामले की जानकारी राहगीरों ने गोमिया थाना पुलिस को दी। गश्ती पुलिस टीम की टीम ने घटना स्थल पहुंच कर दोनों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों की हालत अभी बयान देने की स्तिथि में नहीं है। दोनों ने हीरा कंपनी के मल्टीपर्पज क्लीनर (जहरीला पदार्थ) का सेवन किया है। जिसकी बोतल को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद युवती की मां संजू देवी ने बताया है कि उसके पति श्याम मुंडा पुणे के किसी कंपनी में मजदूरी का कार्य करते हैं। बताया कि युवक व युवती पिछले कई माह से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इसे लेकर पांच माह पूर्व इचाक थाना में भी मामला पहुंचा था। उस वक्त दोनों पक्षों को आपस में सुलहनामा कर मामले को शांत करा दिया गया था। बताया कि बीती रात युवती मां के साथ ही सोई थी। सुबह उसकी मां मॉर्निंग वॉक में गई थी इसी दौरान युवती बिना बताए घर से निकल गई। बताया कि गोमिया पुलिस द्वारा फोन से सूचना मिली कि उसे गंभीर हालत में गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचनोपरांत उसकी मां संजू देवी गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जबकि युवक का कोई भी परिजन अस्पताल नहीं पहुंचा था।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी धर्मल मांझी ने बताया कि युवक ने पुलिस को बताया कि युवक बुधवार को ही यहां पहुंचा था, रात किसी होटल में गुजारकर सुबह युवती से बातकर उसे छिलका पुल के मध्य बुलाया जहां दोनों ने उक्त जहरीले पदार्थ के सेवन कर लिया। पुलिस कर्मी ने बताया कि युवक ने कबूल किया है कि इचाक थाना में दोनों पक्षों में शादी की बात कबूल की जिसे बाद में युवक के परिजनों ने नहीं माना। युवक बीते 5 अगस्त को पुराना शिव मंदिर इचाक में युवती से विवाह भी कर चुका है। बावजूद इसके परिजन रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने बताया कि युवक का दीदी घर बोकारो थर्मल है जहां उक्त युवती से 3 वर्ष पूर्व मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ता गया।