गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत के ग्रामीण नरेश कुमार तुरी ने उपायुक्त बोकारो को आवेदन देकर संबंधित मुखिया और रोजगार सेवक पर मनमाने तरीके से मनरेगा योजना की सूची तैयार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण नरेश ने पदाधिकारी की निगरानी में आमसभा कराने की मांग की है। आवेदन मे चर्चा है कि मुखिया एवं रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा योजना को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र चुट्टे में आमसभा का आयोजन किया गया था। आमसभा में एक भी पदाधिकारी एवं पंचायत से संबंधित कोई भी सरकारी कर्मी जैसे वार्ड सदस्य, योजना सहायक आदि उपस्थित नही थे। आरोप लगाया है कि मुखिया, रोजगार सेवक व उसके सहयोगियों द्वारा मनमाने तरीके से अपने नजदीकी लोगों का नाम सूची मे शामिल कर दिया जाता है। जिससे काफी संख्या में जरुरतमंद लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीण नरेश ने उपायुक्त से पदाधिकारी की उपस्थिति में फिर से आमसभा का आयोजन कराने की मांग की है।
इस बाबत मुखिया लता देवी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। योजनाओं के चयन से लेकर क्रियान्वयन तक सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।