जतरा अस्थल विवाद को लेकर हंगामा मुड़मा nh75 जाम देर रात खुला
मांडर प्रखंड के मुड़मा जतरा अस्थल में हुए दो पक्षों के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम हुए सड़क जाम प्रशासन के प्रयास से देर रात 11:00 बजे के बाद खुला मालूम हो कि एक पक्ष के द्वारा सोमवार को रांची उपायुक्त को उक्त विवाद को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए मंगलवार को खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में मांडर थाना परिसर में एक बैठक की गई थी बैठक में मैं एक पक्ष ने बताया कि जतरा मैदान में एक निर्धारित क्षेत्र में सालों से मोहर्रम का आयोजन होता आ रहा है इस कारण सुंदरीकरण के लिए इस स्थल पर सड़क नहीं बनानी चाहिए मोहर्रम के लिए ही रहने देना चाहिए वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि मुड़मा जतरा अस्थल को धार्मिक पर्यटन के रूप में चिन्हित कर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अनुमंडल पदाधिकारी रांची पहुंचे मुड़मा और देर रात तक हुई बैठक के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ 8 सितंबर को बैठक कर उक्त मामले का निपटारा की कोशिश किया जाएगा जिसको लेकर सहमति बनी जिसके बाद जाम खुला।