दहेज मुक्त झारखंड के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष ने रेल मंत्री से की गोमो-बरकाकाना रेलखंड में एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की मांग, कहा औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यात्री ट्रेनों की सुविधाओं से हैं मरहूम
गोमिया। गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत निवासी सह दहेज़ मुक्त झारखंड के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री तथा धनबाद रेल मंडल के प्रधान प्रबंधक को पत्र लिखकर मुंबई मेल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को गोमो-बरकाकाना रेलखंड में गति देने की मांग की है।
पत्र में बताया गया कि गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती सहित विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग बड़ी संख्या में पलायन अथवा अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए गोमिया रेलवे स्टेशन का ही रुख करते हैं। इसके आलावा इसी गोमो-बरकाकाना रेलखंड में सरकारी प्रतिष्ठान यथा डीवीसी, सीटीपीएस, बीटीपीएस, गोमिया बारूद कारखाना और तो और विश्व प्रख्यात मिट्टी के तेनुघाट बांध व कोनार डैम भी अवस्थित हैं। जहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग गोमिया रेलवे स्टेशन का रुख करते हैं।
पत्र में बताया गया है कि अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यहां के यात्रियों को या तो रांची हटिया रेलवे स्टेशन या गोमो रेलवे स्टेशन में घंटों ठहरना पड़ता है। इससे इतर उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद अभी तक किसी भी तरह के संबंधित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है।
दहेज़ मुक्त झारखंड के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने रेल मंत्री तथा धनबाद रेल मंडल के प्रधान प्रबंधक को इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की बात कही है। वहीं पत्र में विभिन्न प्रमुख ट्रेनों को धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेलखंड में परिचालन करने की मांग की है। कहा है कि इससे क्षेत्र के हजारों-लाखों लोगों, युवाओं, छात्रों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।