करकट कब्रिस्तान में अधिवक्ता सह जनसेवी अशुतोष तिवारी की अगवाई में पौधारोपण किया गया
चान्हो प्रखंड के करकट कब्रिस्तान में अधिवक्ता सह जनसेवी अशुतोष तिवारी के अगवाई में पर्यावरण पखवाड़ा पौधा लगा कर मनाया गया इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधा लगाना अभी के समय के अनुसार हर इंसान के लिए जरूरी हो गया है इसलिए जहां पर भी जगह मिले वहां पर हर हाल में प्रति पौधा लगाएं और स्वच्छ वातावरण में रहे
इस मौके पर इस्माईल अंसारी,इम्तेयाज अंसारी,फिरोज अंसारी,कयूम अंसारी,सकील अंसारी के साथ गावँ के गण्यमान्य सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।