गुडगुडजारी मॉडल स्कूल में विधायक की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की हुई बैठक
मांडर प्रखंड के कैंबो पंचायत के अंतर्गत गुडगुडजारी मॉडल स्कूल में मंगलवार को प्रबंधक समिति का बैठक रखा गया जिसकी अध्यक्षता मांडर विधायक बंधु तिर्की ने किया
इस मौके पर श्री तिर्की ने कहा की जल्द ही स्कूल प्रबंधक समिति की गठन किया जाएगा ताकि इसे स्कूल को सुचारू रूप से चलाया जा सके साथ ही स्कूल में हॉस्टल एवं मैदान का निर्माण 2 महीना के अंदर में बनाने का आश्वासन दिया मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता शिक्षा विभाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा परियोजना सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बीओ मांडर विधायक प्रतिनिधि जमील मलिक जुवेल विनोद उरांव सुमित उरांव मंगा उरांव सोमनाथ उरांव छोटन उरांव सुनील किस्पोटा