गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत आईईएल साप्ताहिक मंडी बाजार से रविवार की सुबह पुनः अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बनचतरा निवासी गणेश किस्कू की JH09AN 8807 हीरो स्प्लेंडर है। पुलिस को भुक्तभोगी गणेश ने बताया है कि वे बाजार टांड़ में गाड़ी खड़ी कर सब्जी लेने बाजार गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब वह आए तो उसकी उक्त बाइक वहां नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। भुक्तभोगी द्वारा इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय आईईएल थाने में दिए जाने की बात कही गई है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में 23/21 दर्ज कर छानबीन में जुटे हैं। बता दें कि वर्ष 2021 में आईईएल थाना क्षेत्र से 9वीं बाइक की चोरी हुई है।
तिथिवार चोरी गई बाइक
इस घटना से पूर्व 7 जनवरी को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो गांव निवासी बहाराम मुर्मू की JH10AQ 5603, 20 जनवरी को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो निवासी रोहित महतो की JH02AT 6923, 31 जनवरी को आईईएल बाजार टांड़ से आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ निवासी उमेश प्रसाद की JH02R 2721, 22 फरवरी को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गंड़के हथबजवा निवासी रूपन बासके के JH10AH 7514, इसीप्रकार 7 मार्च को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी निवासी मुकेश सिंह के JH02AV 1755, 26 अप्रैल को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सीधाबारा पंचायत अंतर्गत छोटकी सीधाबारा निवासी दीपक महतो की JH02AP 4261 हीरो स्प्लेंडर प्लस, 15 जून को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी कुंदन कुमार टुडू की JH10AQ 2781 हीरो स्प्लेंडर प्रो, 7 जुलाई को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के करमटिया निवासी छोटन गंझू की बिना रजिस्ट्रेशन हीरो सीडी डीलक्स शामिल है।