गोमिया (बेरमो)। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत अंतर्गत रजडेरवा में एक खपरैल कचिया मकान आधा ढह गया, जिसमें पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
उक्त क्षतिग्रस्त मकान स्थानीय रामजी मांझी का है, जो उड़ीसा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पलायन कर टॉवर लाइन में मजदूरी का काम कर जीविका चलाते है। भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार की रात को सभी लोग घर पर ही थे। परिवार में कुल 8 सदस्य हैं। रात्रि पहर मकान का एक हिस्सा गिरा। भरभराने की जोरदार आवाज सुनकर सभी लोग बाहर आकर किसी प्रकार जान बचाए।
हो-हल्ला मचाने पर आस पास के लोग राहत बचाव को दौड़े और तत्काल संभव मदद किया। वहीं सुबह भुक्तभोगी रामजी मांझी की पत्नी बड़की देवी ने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो सहित गोमिया प्रखंड प्रशासन से आपदा प्रबंधन का शीघ्र सहायता राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की है। इधर गोमिया विधायक डॉ. महतो ने बताया कि भुक्तभोगी परिवार ख़ौफ़ के साए में रात गुजारने को विवश है, गोमिया बीडीओ से बात कर जल्द ही आवास का लाभ दिलाया जाएगा।