भारत इलेक्ट्रिकल्स सेल एण्ड सर्विसेज दुकान का उद्घाटन
खलारी : खलारी केडी मुख्य बाजार भारत इलेक्ट्रिकल्स सेल एण्ड सर्विसेज दुकान का किया गया उद्धाटन हुआ। इस दुकान का उद्धाटन रियाजुद्दीन अंसारी ने किया। उद्धाटन के इस मौके पर सुहैल अंसारी ने बताया कि। हमारे वायरिग के सामान के साथ साथ पंखा, मिक्सर, एवं अन्य कई इलेक्ट्रिकल सामान उचित मुल्य में उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक समानो की रिपेयरिंग भी की जाएगी। मौके मोहम्मद जावेद,मो इरफान,अंजनी तिवारी,मो खालिद,तजमुल अंसारी,असलम अंसारी,जाहिद अंसारी,अख्तर अंसारी, मो मुन्ना अंसारी , मो तबारक, मो सहनावाज इत्यादि उपस्थित थे।