गोमिया। गोमिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर स्थित जेंट्स शौचालय में एक अधेड़ के ढाई घंटे तक फंसे रहने का मामला सामने आया है।
घटना इस प्रकार है कि शुक्रवार की दोपहर एक 45 वर्षीय एक अधेड़ गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित पुरुष शौचालय में शौच के लिए गया तो शौचालय का दरवाजा लगाने के बाद दरवाजा फंसकर लॉक हो गया। आधे घंटे तक मेहनत करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अंदर घुसा अधेड़ बौखलाहट में जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिससे रेल प्रशासन सकते में आ गया। जीआरपी के जवानों ने आनन फानन में स्थानीय एक बच्चे को दरवाजे पर चढ़ाकर रेल उपकरणों (औजारों) की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर अधेड़ को बाहर निकाला तब जाकर अधेड़ ने राहत की सांस ली। अधेड़ की पहचान गोमिया के एक दिहाड़ी मजदूर देवकी साव के रूप में हुई है। जीआरपी के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि वह शौच जाने के क्रम में शौचालय के दरवाजा चौखट में फंस जाने के कारण दो घंटे तक फंसा रहा। बहरहाल कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाल लिया गया।