गोमिया। तेनुघाट ओपी अंतर्गत तेनुघाट बांध परिजनों संग घूमने आई एक 24 वर्षीय युवती का पर्स चोरी हो जाने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती शाम औरंगाबाद के कोशडीहरा (नवी नगर) की रहने वाली भुक्तभोगी युवती अपने फूफा उपेंद्र सिंह सीसीएल कर्मी बोकारो थर्मल के साथ तेनुघाट डैम घूमने आई थी। बताया कि इस दौरान वह अपने पर्स को गाड़ी में रखी थी। लौटने पर उसका उक्त पर्स गाड़ी में मौजूद नहीं था। युवती के अनुसार अज्ञात चोरों ने खड़ी गाड़ी में रखा पर्स निकाल लिया जिसमें दो स्मार्ट फोन, ओवरसीज बैंक का पासबुक एवं एटीएम कार्ड सहित एक हजार रुपए नकद रखा हुआ था। भुक्तभोगी युवती ने बताया कि चोरी गए पर्स से लगभग 30-40 हजार रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है। इस संबंध में भुक्तभोगी युवती ने तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।