गोमिया। गोमिया प्रखंड जवाहर नवोदय विद्यालय मे छठी कक्षा में नामांकन को लेकर गोमिया स्थित परीक्षा केन्द्र लोयला उच्च विधालय मे परीक्षार्थियों के नामांकन परीक्षा लिया गया।
क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह गोमिया के प्रभारी बीईईओ दिनेश मिश्रा ने स्कूल के विभिन्न कमरों में बने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस संबंध मे लोयला उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह परीक्षा नियंत्रक फादर सुरेन्द्र महतो ने बताया कि जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 429 पंजीकृत हुए थे जिसमें 247 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए। बताया कि परीक्षा को शांतिपुर्ण व कदाचारमुक्त लिया गया। मौके पर शिक्षक डॉ.रविन्द्र राम, अक्षय पांडेय, शिक्षिका उषा तिर्की, रीता कुमारी, अनिता कलपो, सुषमा पायल, मरियम गोरेती व अन्य मौजूद थे।