गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया के हजारी स्थित हजारी के खुदगड्डा में ओएनजीसी द्वारा ओएलएमपी एक्ट 1962 के अधीन खुदगड्डा में हो रहे पाइपलाइन कार्य को स्थानीय गणेश यादव, बबलू यादव सहित छोटेलाल यादव द्वारा बाधित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में ओएनजीसी के स्प्रेड इंचार्ज संजय ठाकुर ने गोमिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर उक्त सभी नामितों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में ठेका कंपनी के स्प्रेड इंचार्ज संजय ने पुलिस को बताया है कि ओएनजीसी के द्वारा ओएलएमपी एक्ट 1962 के अधीन खुदगड्डा में पाइपलाइन का कार्य आवंटित किया गया है। जिसका मुस्वामित्रों को मुआवजा भी दिया गया है। बावजूद इसके 2 अगस्त को स्थानीय गणेश यादव निर्माण कार्य मे लगे मशीन का चाबी खींच लिया औऱ काम बंद कर दिया गया। कर्मचारियों ने जब इसकी सूचना मुझे दी तो मैनें कंपनी के इंजीनियर संतोष तिवारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। इंजीनियर के द्वारा समझाए जाने के उपरांत भी गणेश यादव नहीं माने उसी समय स्थानीय दो अन्य लोग क्रमशः बबलू यादव व छोटेलाल यादव कुछ अन्य लोगों के साथ आए और काम रोकने तथा मशीनों को नुकसान पहुंचाने की धमकियां देकर चले गए। स्प्रेड इंचार्ज ने उपरोक्त तीन नामितों पर पाइपलाइन में लगी मशीनों को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है।
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया है कि आवेदन के आधार पर केस किया गया है। अनुसंधान जारी है।