गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशन गोमिया पुलिस व स्वांग सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की सी कंपनी संयुक्त रूप से बुधवार को गोमिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत कई कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गोमिया प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा, स्वांग सीआरपीएफ के 26वीं बटालियन सी कंपनी के असिस्टेंट सहायक कमांडेंट शिबू मलिक व गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बिरहोर डेरा, तुलबुल, हरदियामो, पिंडरा, गोसे, काशीटांड़, सिंयारी, डुमरी, धमधरवा, बड़की कोयोटांड़, परसापानी, उदा व मंझलीटांड़ में जवानों ने ग्रामीण महिला-पुरुषों को 5 टॉर्च व 4 इमरजेंसी लाइट, युवाओं को 8 फुटबॉल, 4 सेट वालीबॉल, आठ टीम के खिलाड़ियों को 8 सेट जर्सी सहित बच्चों को खेल सामग्री बैट, विकेट का वितरण किया जनचौपाल आयोजित कर उनकी मूलभूत समस्याओं के में जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया।
इसके अतिरिक्त पदाधिकारी द्वय ने ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये गये।