गोमिया। जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के पुरनापानी निवासी राजेश गंझू ने गांव के ही कोलिया देवी,
टेकलाल गंझू, दुबन गंझू पर गाली गलौज, मारपीट, छेड़छाड़ सहित सीकरी व 1 हजार नगदी छीनने का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में शिकायत कर्ता ने बताया कि एक साजिश के तहत दुर्भावना से ग्रसित होकर सभी लोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। बताया कि संबंधित थाने में मामला नहीं लिए जाने पर कोर्ट कम्प्लेंट के आधार पर जागेश्वर बिहार थाना में भादवि की धारा-323/504/337/354/379/34 मामला दर्ज किया गया है।