प्रेम प्रसंग : युवक व युवती के परिजनों में उपजा विवाद पहुंचा गोमिया थाना, दोनों पक्षों ने दिया आवेदन, प्रेमी युगल एक साथ रहने पर अड़े, पुलिस ने दोनों परिवारों के रजामंदी पर युवती को युवक के परिजनों को सौपा
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म केवट टोला में प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवक विकास केवट व युवती रुपाली कुमारी के परिजन आपस में भीड़ गए और दोनों पक्ष अपना अपना शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया तो वहीं युवती के परिजनों ने युवक पर अपने नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भागने और घटनाक्रम में जिम्मेदार युवक के परिजनों पर साथ देने का संगीन आरोप लगाया। घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को थाने बुलाई और कड़ी समझाइश दी। जिसमें युवक विकास व युवती रुपाली ने काफी समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग की बात कही और पुलिस को बालिग होने के प्रमाण पत्र देकर निकट भविष्य में शादी कर एक साथ रहने की बात पर अड़े रहे।
जिस पर गोमिया पुलिस ने देर शाम तक दोनों पक्षों में सहमति के बाद उनके परिजनों को प्रेमी युगल को परेशान न करने की हिदायत देते हुए जोड़े को उनकी मर्जी से भेज दिया गया।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि साड़म केवट टोला से एक प्रेम प्रसंग का मामला थाना पहुंचा था। दोनों बालिग हैं दोनों के परिजनों को बुलाकर प्रेमी जोड़े को परेशान न करने की हिदायत देकर जिम्मानामा बनाते हुए प्रेमी युगल को उनके इच्छानुसार भेज दिया गया है।