place Current Pin : 822114
Loading...


खपरैल मकान में लगाई गई आग मामले में भुक्तभोगी परिवार ने थाना में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग, पिकनिक के दौरान दुर्घटना में दो मृत मामले में साउंड लड़े वाहन व वाहन चालक का अब तक कोई पता नहीं।

location_on Gomia access_time 05-Jan-21, 11:37 PM

👁 939 | toll 541



Bokaro Status check_circle 1.8 star
Public

गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्तू गांव के दो युवकों क्रमशः टेकलाल गंझू (32) व महेश कुमार भोक्ता (24) की करमाटांड़ गिट्टी क्रशर के समीप साउंड सिस्टम लदे वाहन से हुई दुर्घटना में दर्दनाक मौत मामले में पांच दिन बाद भी नतीजा सिफर रहा। इस संबंध में पुलिस को भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। मृतकों के परिवार ने अब तक मामला दर्ज नहीं कराया है और न तो वाहन मालिक ने किसी प्रकार की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। इस वारदात में सन्नाटा के पांचवें हलचल शुरू हो गई है। मंगलवार को इस पूरी घटनाक्रम में पिटाई में घायल व जले खपरैल मकान के भुक्तभोगी विशाल गंझू के परिजन ने मामले स्थानीय आईईएल थाने में शिकायती आवेदन देते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृतक टेकलाल गंझू की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर पछतावा हो रहा है। दुर्घटना के बाद मैं बदहवाश थी, घायल पति घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। एक जनवरी को महिला समूह से कर्ज लेकर टेकलाल को रामगढ़ इलाज के लिए भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव आने पर लोगों ने पोस्टमार्टम व कानूनी पचड़े में न पड़ने का भय दिखाया। कहा कि लोगों ने बताया कि पोस्टमार्टम नहीं कराओ लाश के साथ चीरफाड़ होगा और आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया गया। कहा कि पोस्टमार्टम नहीं कराने का अब अफसोस है। मेरे दो मासूम बच्चे हैं तानिया कुमारी (3) एवं राही कुमारी (1) अब मेरे समक्ष उसके लालन पालन की समस्या खड़ी हो गई है। इसीप्रकार दुर्घटना में मृत दूसरे महेश कुमार भोक्ता (24) के पिता रामु गंझू व बड़े भाई भीम गंझू ने बताया कि मृतक युवक महेश मध्यप्रदेश में टावर लाइन में मजदूरी का कार्य करता था। जो हाल ही में घर लौटा था, और बीते एक जनवरी को आसपास के युवकों द्वारा कोनार नदी से पिकनिक मनाकर पिकअप वाहन में लदे साउंड के साथ नाचते गाते लौट रहे थे। शाम में अंधेरा होने पर चालक मेटल लाइट लगाने के लिए गाड़ी बिना ओट लगाए खड़ीकर उपर चढ़ा परंतु इस दौरान चाभी को गाड़ी में लगा छोड़ दिया। देर होता देख एक शराबी युवक गाड़ी चढ़कर ड्राइवर की सीट में बैठ गया और गाड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई और नाच रहे दो युवक बुरी तरह दब गए। घटना के बाद दोनो घायलों को किसी तरह निकला गया, अफरा तफरी मची सब भागने लगे इसी दौरान ड्राइवर भी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बताया कि घायल महेश को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम दम तोड दिया। दोनों के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। लोधी पंचायत का है साउंड सिस्टम व वाहन दुर्घटना में मृत दोनों युवकों थे परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में शामिल साउंड सिस्टम व वाहन लोधी पंचायत का है जिसे चितु के युवाओं ने नए साल में किराए पर लाया था और दुर्घटना हुई थी। पूछताछ के दौरान आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि खपरैल मकान में अगलगी मामले में भुक्तभोगी परिवार ने आवेदन दिया। कथित तौर पर दुर्घटना में शामिल वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। मृत दो युवकों के संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं है।



More from Bokaro Status :

बोकारो जिला महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, खुशी गुरुवार को खेलेगी अपना पहला मैच

location_on Bokaro
access_time 07-May-25, 10:43 AM

नाजायज प्रेम संबंध में अलगाव के डर से भाभो भैसुर ने किया सुसाइड, दोनों को एक जगह ले जाकर किया दाह संस्कार, घरवालों सहित ग्रामीणों ने मामले को छिपाने का किया प्रयास, मामला संज्ञान मे आने के बाद पुलिस छानबीन मे जुटी, गोमिया की घटना

location_on BOKARO
access_time 12-Apr-25, 09:20 PM

बोकारो जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, हर्ष

location_on Bokaro
access_time 16-Mar-25, 10:12 AM

गोमिया में एक युवक ने विधवा महिला से स्वांग शिव मंदीर मे रचाया प्रेम विवाह, लोगों की लगी भीड़

location_on BOKARO
access_time 19-Feb-25, 09:54 PM

रेलवे लाइन में मिला गोमिया बस्ती निवासी वृद्ध व्यक्ति का शव

location_on Gomia
access_time 04-Apr-24, 04:29 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play