*झारखंड में 13 आइपीएस का तबादला*
कई आईपीएस अधिकारी का हुआ तबादला
लातेहार और चतरा एसपी का तबादला
चतरा के नए एसपी राकेश रंजन
अंजनी अंजन लातेहार के नए एसपी बने
हजारीबाग एसपी के पद पर पदस्थापित कार्तिक एस एसपी सीआईडी बनाया गया है.
लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित प्रशांत आनंद को एसपी एटीएस बनाया गया है.
चतरा एसपी के पद पर पदस्थापित ऋषभ कुमार झा को रेल जमशेदपुर एसपी बनाया गया है.
एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित राकेश रंजन को एसपी चतरा बनाया गया है.