गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेर बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान से बीते 14 जून को हुए एक लाख पचास हजार रुपए मूल्य के सामानों की हुई चोरी को महुआटांड़ पुलिस ने 15 दिनों बाद टेक्निकल सेल की मदद से मामले को सुलझा लिया है। महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जून माह में दर्ज केस संख्या 27/21 को पुलिस ने टेक्निकल सेल के माध्यम से हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र से घटना में संलिप्त दो चोरों क्रमशः तबरेज अंसारी, महताब आलम को शुक्रवार को उसके घर से ही गिरफ्तार किया, वहीं उनके घर में रखे 6 मोबाइल, एक इन्वर्टर, एक लिमिनेशन मशीन, एक ब्लोवर मशीन, एक स्टेबलाइजर, एक हिटिंग मशीन को बरामद किया है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन मारुती 800 रजिस्ट्रेशन नंबर WB02S 4533 को भी बरामद किया है। बताया कि चोरी गए मोबाइल फोन में सिम कार्ड डालकर इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे हमारे टेक्निकल सेल के माध्यम से ट्रेस कर अभियुक्तों को सामानों सहित गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं, महताब आलम पूर्व में एक लूट कांड संख्या 35/18 दर्ज है। उक्त मामले मे भी संलिप्त था और जेल भी जा चुका है। बताया कि उक्त मामले में महताब के अलावा दो अन्य संलिप्त लोगों द्वारा सैमसंग टैब, स्कैनर, साठ हजार के आसपास नकदी की लूट की गई थी।
बहरहाल गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मेडिकल जांच उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।