गोमिया। गोमिया प्रखण्ड के सुदुरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चुट्टे पंचायत के झुमरा पहाड़ स्थित अमन गांव से चुट्टे पंचायत तक मुख्य सड़क से जोड़ने की अनुशंसा गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ग्रामीण विकास विभाग रांची से किया है। पत्रांक में जिक्र है कि 7 दशक बाद भी वहां लोग पैदल पहाड़ी रास्ते करीब 5 कि.मी. माथे पर 30 से 40 किलोग्राम राशन वगैरह माथे पर ले जाने को मजबूर है।अमन गांव के संजय महतो ने इस संदर्भ में गोमिया विधायक को लिखा था कि सड़क द्वारा एक घुमावदार रास्ते से होकर के 4 पंचायत जैसे पचमो, बड़की सिधावारा, चतरोचट्टी एवं चिदरी, इन चार पंचायतों की 30 किलोमीटर की अनावश्यक
दूरी तय करना पड़ता है। विधायक ने ग्रामीणों की फरियाद पर सड़क निर्माण की अनुशंसा की है।