गोमिया। महिला एवं बाल विकास परियोजना से संबद्ध तेजस्विनी परियोजना और हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया गोमिया प्रखंड के बैनर तले लोधी क्लस्टर के अंतर्गत चुट्टे पंचायत के सभी तेजस्विनी क्लबों मे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रस्सी दौड, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमे रस्सी दौड़ प्रथम टिवंकल कुमारी, द्वितीय यशोदा कुमारी, तृतीय खुश्बू और सजदा रही। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मुखिया लता देवी, रेखा कुमारी, सेविका निलोफर बानो ने समानित किया। मौके पर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर शत्रुघन महतो, युवा उत्प्रेरक रिंकी कुमारी, रीना देवी, प्रमिला कुमारी, रानी कुमारी, सलमा खातून उपस्थित थी।