गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल कारिटोंगरी के पास बीते सोमवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तेनुघाट ओपी अंतर्गत चटनियाबाग साड़म पूर्वी निवासी मो. फहीमुद्दीन अंसारी की पत्नी कनिग फातमा की मौत मामले में मृतका के पुत्र गुलाम दस्गीर के फर्द बयान पर फरार दो पहिया चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। गुलाम दस्गीर ने फर्द बयान में पुलिस को बताया कि वे अपने माता पिता के साथ सोमवार को परसाबेड़ा से अपने मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो JHOIDR-1340 से अपने घर चटनियाबाग जा रहे थे। बताया कि गाड़ी मेरे पिता फतीमुद्दीन अंसारी चला रहे थे कि तुलबुल कारीटोंगरी के पास गोमिया ललपनिया रोड में पक्की सड़क पर विपरीत दिशा से तेजी एवं लापरवाही से टीवीएस मोटरसाइकिल चलाते हुए मेरे मोटर साईकिल में धक्का मार दिया। बताया कि उक्त मोटरसाईकिल चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हमसभी सड़क पर गिर गए पिता फतीमुद्दीन अंसारी एवं मां कनिग फातमा गंभीर रुप से घायल हो गई तथा मुझे भी मामूली चोट आई है। दुर्घटना में मेरी मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से हम सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द गोमिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मेरी मां को मृतघोषित कर दिया तथा अबु अभी भी बीजीएच बोकारो में इलाजरत हैं। बताया कि पूरे घटनाक्रम का गुनहगार टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल चालक है जो विपरीत दिशा से तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हम1सबको ठोकर मार दिया।
गुलाम दस्गीर के लिखित बयान के आधार पर गोमिया थाना की पुलिस ने अज्ञात टीवीएस मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।