खलारी - खलारी प्रखंड में 29 जुलाई को 5 टीका केंद्रों पर कोविडशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें डीएवी के खलारी टीकाकरण केंद्र में कोवैक्सीन का 200 डोज भी उपलब्ध रहेगा. जो कि कोवैक्सीन के सेकंड डोज वाले को ही लगाया जाएगा. वही बमने पंचायत भवन, महावीर नगर खलारी, विकास नगर लपरा, मायापुर पंचायत के केदल स्कूल में लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.