गोमिया। चतरोचट्टी थाना अंतर्गत हुरलूंग पंचायत के टोला परसाटांड में रविवार को जमीन पर लगे चापाकल के बोरींग विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूकवा देवी खाता नं-29, प्लॉट नं- 288, रकवा- 7 डिसमिल उसकी ख़रीदगी जमीन है, जिस पर बोरींग चापाकल लगाया गया है। अब गांव के ही लालो महतो, बालेश्वर महतो व अन्य चापाकल व जमीन पर दावा कर रहे हैं। जिस पर रविवार को जमकर झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, दोनों पक्ष चतरोचट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने से घायलों को मेडिकल जांच के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जहां उपचाररत हैं।