गोमिया। हजारी पंचायत के हजारी मोड़ स्थित समुदायिक भवन में रविवार को स्वांग रोड सेल को सुचारू रूप से संचालन को लेकर सेल से जुड़े ट्रक ऑनेरों की एक बैठक ट्रक ऑनर कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई। कृष्णा सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर पूंजी-पतियों एवं दबंगों की मनमानी नहीं चलने देंगे। बताया कि नरोद सेल में कुछ लोग ऊंच-नीच, बड़े-छोटे का भेदभाव करते हैं तथा समानता का अधिकार से वंचित करते हैं जो पूरी तरह से सामंतवादी मानसिकता को दर्शाता है। उसी सोंच के आधार पर लठ और लठैतो के दम पर व्यवस्था संचालन कराना चाहते हैं। कहा कि ऐसे दमनकारी लोगों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रबंधक के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर कोयला का ऑफर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। बैठक में उपेंद्र कुमार, दीपक सिंह, अनिल सिंह, अजय कुमार, दिनेश यादव, मुकेश यादव, मुन्ना सिंह, जाहिर हुसैन, मकसूद, मो. सत्तार, नरेश नायक, पंकज सिन्हा, कृष्ण दयाल सिंह, सुनील यादव आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन महावीर साव ने किया।