गोमिया। गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू उच्च विद्यालय स्वांग स्थित फुटबॉल मैदान में सीसीएल सीएसआर मद से बनी डीप बोरिंग सह समर्सिबल सोलर जल मीनार जो विगत छः माह से खराब थी शनिवार को झामुमो के युवा नेता के पहल पर सीसीएल सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार की मौजूदगी में मरम्मत की गई। बता दें कि बीते छः माह से सोलर जल मीनार खराब होने की वजह से ग्रामीण मजबूरन कुएं का प्रदूषित पानी को उपयोग करने को विवश थे। खबर को O2O ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद झामुमो के युवा नेता अमित कुमार ने पहल करते हुए विभागीय सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार को संज्ञान में दिया। सीएसआर पदाधिकारी ने संबंधित संवेदक को डीप बोरिंग की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। शनिवार को सोलर जल मीनार दुरुस्त करने के बाद ठीकेदार ने बताया कि यह जलमीनार सोलर प्लेट से पानी की आपूर्ति करता है और बारिश के दिनों में धुप नही रहने से यह मोटर को संचालित नही कर पाता जिससे पानी का सप्लाई बाधित हो रही थी। इसके अलावा बताया कि डीप बोरिंग में कुछ कचरा भी फंसा था जिसे साफ कर दिया गया है। पानी की आपूर्ति अब शुरू हो जाएगी। मौके पर मौजूद कैलाश पासवान, विशाल पासवान, सुभाष पासवान, गोपाल पासवान, सोनु कुमार गुप्ता, नरेश कुमार पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने सीसीएल सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार व युवा नेता अमित कुमार का आभार जताया है।