गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत करमाटांड अवस्थित मध्य विद्यालय करमाटांड में बीती रात 3 सेट कम्प्यूटर, एक दो एचपी का एक कम्प्रेशर मोटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिभूषण प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 24 दिसंबर को विद्यालय बंद हुआ था तत्पश्चात पुन: दो जनवरी को विद्यालय खुला खुलने उपरांत घटना की जानकारी मिली। उन्होंने इस सम्बन्ध में आईईएल थाना में मामले का आवेदन दिया गया है।