गोमिया। गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत अंतर्गत भुइयां टोली में शनिवार को गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने 44 लाख 78 हज़ार 650 रुपए की लागत से एक चेक डैम का शिलान्यास किया। इसके अलावा इसी पंचायत के दवार टोला में समाज कल्याण विभाग व मनरेगा योजना के तहत 66 लाख 63 हजार की लागत राशि की एक आंगनबाड़ी भवन निर्माण की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है जिसका लाभ ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, प्रखंड के बीपीओ महेश महतो, रोजगार सेवक किशोर कुमार, नीरू लाल मांझी आदि उपस्थित थे।