गोमिया। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेन्ढे निवासी शंभु गोप ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता को एक लिखित आवेदन देते हुए गुहार लगाया है कि मेरे मकान के ऊपर से उक्त 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार गुजरा हुआ है। जिससे पलपल ख़ौफ़ के साए में पूरा परिवार गुजर-बसर कर रहा है, वहीं दूसरी ओंर उक्त स्थान से ही एक मोबाईल टाॅवर को कनेक्शन दिया जा रहा है, जिससे घर के बच्चों सहित आमलोगों को इससे भय बना हुआ है। उन्होंने विभाग को किसी अन्य स्थान से कनेक्शन देने की बात कही है।