गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के पडरीया गांव में शनिवार देर शाम धनेश्वर यादव के घर में रखे पुआल में अचानक आग लग गया। वहीं घरेलू महिलाओं ने तत्काल आग को दहकता देख हो-हल्ला मचाना शुरू किया। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से पुआल में लगी आग पर काबू पाया। रास्ता संकीर्ण होने के कारण निजी कंपनी के अग्निशमन वाहन घटनास्थल तक पहुँच नहीं पाया।