गोमिया। गोमिया थाना से महज तीन सौ मीटर दूर गोमिया-पेटरवार मुख्य सड़क स्थित कुम्हार टोली निवासी उमा शंकर प्रजापति के आवास में बीती मध्य रात्रि अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
घटना के संबंध में उमा शंकर ने बताया कि बीती रात उसके बेटे की तबियत खराब थी और वे अपने बेटे के माथे में पट्टी दे रहे थे। उसी वक्त खिड़की से एक अज्ञात बदमाश पिस्टल दिखाकर बाहर निकलने और अंजाम भुगतने की धमकी दी। बताया कि बहुत देर बाद जब परिजनों को जगाकर एक साथ वे बाहर निकले तो उक्त बदमाश घटना स्थल से फरार हो गया। बताया कि घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है।
बहरहाल उन्होंने घटना की मौखिक सूचना स्थानीय गोमिया थाना पुलिस को देकर स्वजनों की रक्षा की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने उक्त संवेदनशील इलाके में गश्ती बढ़ाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।