सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करते हुए ग्रामीणों द्वारा विद्युत मीटर जबरन खुलवाने के मामले में भाजपा नेता देवनारायण पर मामला दर्ज, मारपीट के लिए उकसाने का भी लगा आरोप
गोमिया। गोमिया के कनीय विद्युत अभियंता नरेंद्र मिंज ने बीते 28 दिसंबर को गोमिया के विद्युतकर्मियों को होसिर रथटांड़ में ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर बंधक बनाए जाने के मामले में होसिर रथटांड़ निवासी व भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति सहित उसके पुत्र ज्ञानदीप प्रजापति को मुख्य आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है।
थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि जेएसबीएवाई योजना के तहत होसीर पश्चिमी पंचायत के रथटांड़ में 30 मीटर लगाया गया था। अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओ के घरो में बीते सोमवार को जूनियर इंजीनियर अरविंद एक्का एवं ध्रुव सिंह अन्य बिजली कर्मियों के साथ मीटर लगाने पहुंचे थे, जहां पूर्व से बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को वहां घेर लिया था। कहा गया है कि इसी दौरान देवनारायण प्रजापति एवं ज्ञानदीप प्रजापति द्वारा मौके पर पहुंचकर विद्युतकर्मियों से गाली ग्लोज किया और ग्रामीणो से विद्युत कर्मचारियों को बांधकर मारने के लिए उकसाया। वहीं आरोपी द्वय ने भीड़ को उकसाते हुए मीटरो को खोलने के लिये दबाव भी बनाया गया तथा धक्का मुक्की करते हुए उनके मोटरसाइकिलो का हवा भी निकाल दिया गया। आवेदन में धक्का मुक्की और भीड़ का दबाव बनाकर सरकारी कामकाज में बाधा डालते हुए 30 मीटरों को जबरन खुलवाने सहित झुठे केस में फसाने और नौकरी खाने की धमकी देने का भी आरोप कनीय अभियंता मिंज ने आरोपी द्वय पर लगाया है। इस संबंध में गोमिया थाना में भादवि की धारा 341/342/323/353/504/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इधर विद्युत कर्मचारियों के व्यवहार से पीड़ित रथटांड़ की एक महिला ने उक्त दोनों विद्युतकर्मियों ध्रुव सिंह व अरविंद एक्का पर विद्युत मीटर लगाने के बहाने जबरन घर मे घुसकर छेड़छाड़ का मामला भादवि की धारा 354/452/506/34 के तहत दर्ज कराया है। गोमिया पुलिस ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।