place Current Pin : 822114
Loading...


बोकारो जिले के इस थाने में दर्ज हुए सबसे ज्यादा अपराधिक मामले, जिले के तीन थाने टॉप पर

location_on Bokaro access_time 01-Jan-21, 12:47 AM

👁 717 | toll 510



1 check_circle 2.5 star
Public

गोमिया। साल 2020 में बोकारो जिले के जिन थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अपराध कायम हुए हैं। अपराध रिकॉर्ड में जिन टॉप तीन थानों का नाम सामने आया, उनमें पहले नंबर पर चास थाना, दूसरे पर बोकारो स्टील सिटी थाना और तीसरे नंबर पर बालीडीह थाना है। इन थानों में पिछले साल सबसे ज्यादा अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं, वहीँ एक मात्र महिला एवं बाल संरक्षण थाना बेरमो ही ऐसा है जहाँ पुरे साल में महज 3 ही मामले दर्ज किए गए। कहां कितनी एफआईआर दर्ज ? पीएचक्यू से मिले जवाब के अनुसार, बोकारो के चास थाने में 296, बोकारो स्टील सिटी थाने में 278 और बालीडीह में 275 आईपीसी के आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा टॉप पांच कि बात करें तो चौथे नंबर पर बेरमो थाने में 260 व पांचवें नंबर पर हैं जरीडीह थाना जहाँ 221 एफआईआर लिखी गईं। जबकि टॉप 10 में ये हैं ! 1. चास थाने में 296 2. बोकारो स्टील सिटी थाने में 278 3. बालीडीह थाने में 275 4. बेरमो थाने में 260 5. जरीडीह थाना में 221 6. पिंड्राजोरा थाना में 219 7. पेटरवार थाना में 208 8. चंदनकियारी थाना में 207 9. हरला थाना में 179 10. बोकारो थर्मल थाना 161 इसके बाद फिर नंबर आता है जिले के सेक्टर- 4 थाने का यहां 159, गोमिया थाना 143, चास मुफ्फिसिल थाना यहां 142, चंद्रपुरा थाना 141, कसमार थाना 130, सेक्टर- 12 थाना में 121, नवाडीह थाना में 107, सियालजोरी थाना में 79, दुग्धा थाना में 78, माराफारी थाना में 76, पेंक नारायणपुर थाना में 68, महिला थाना बोकारो और महुआटांड थाना में 59, सेक्टर- 6 थाना में 56, चतरोचट्टी थाना में 48, अब नंबर आता है एसटी एससी थाना का यहां बीते एक साल में 45 केस दर्ज किए गए। इसीप्रकार महिला एवं बाल संरक्षण थाना चास एवं आईईएल थाना में 32, जागेश्वर बिहार थाना में 22 तो वहीँ महिला एवं बाल संरक्षण थाना बेरमो में महज 3 ही आपराधिक मामले दर्ज किए गए। जानकारी के मुताबिक जिले के आठ थानों में आंकड़ा 200 के पार वहीँ नौ थाने ऐसे हैं जहां 100 के पार मामले दर्ज हैं जबकि बारह थाने ऐसे हैं जहां 10 से ऊपर और 100 कम मामले दर्ज किए हैं जबकि एक थाना महिला एवं बाल संरक्षण थाना बेरमो ऐसा है जहाँ पुरे साल में महज 3 ही आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई हैं। बाकी ऐसे थाना जो ओपी की संज्ञा प्राप्त है उन्हें इस आंकड़े से बाहर रखा गया है। इस बारे में कुछ प्रशासनिक अधिकारीयों का कहना है कि 100 नंबर पर जैसे ही सूचना मिलती है या ऑनलाइन कोई भी शिकायत मिलती है तो वैसी स्थिति में भी मुकदमा दर्ज किया जाता है। उसके बाद उसकी जांच की जाती है। बताया कि अधिकांशत: ऑनलाइन के मामले या माननीय कोर्ट से फाइल मामले के आधार पर इनकी सख्या बढ़ सकती हैं।


Trending in related area :

#1
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल

location_on खलारी
access_time 29-Sep-21, 08:09 PM
#2
गोमिया के खुदगड्डा में नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग दूध मान कह रहे चमत्कार

location_on Gomia
access_time 25-Jan-23, 11:30 AM
#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत

location_on Gomia
access_time 30-Mar-22, 12:51 PM
#4
स्वांग हवाई अड्डा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल रूपी शव, क्षत-विक्षत हालत में होने से नहीं हुई शिनाख्त

location_on Gomia
access_time 17-Nov-22, 09:45 AM
#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

location_on Gomia
access_time 09-Jan-21, 11:48 PM

More from 1 :

रेलवे लाइन में मिला गोमिया बस्ती निवासी वृद्ध व्यक्ति का शव

location_on Gomia
access_time 04-Apr-24, 04:29 AM

गोमिया के जगेश्वर से चोरी गया ट्रैक्टर एक सप्ताह बाद बिहार से बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह के दो गिरफ्तार भेजा गया जेल, श्राद्धकर्म में व्यस्त था परिवार, चोरों ने चुराई थी ट्रैक्टर

location_on Gomia
access_time 07-Aug-23, 11:36 AM

गोमिया: संदेहास्पद स्थिति में इंजीनियर की अहमदाबाद में मौत, सूचना के बाद से ही परिजनों में बेचैनी बढ़ी

location_on Gomia
access_time 02-Apr-23, 07:35 PM

तीन चोरों ने मिलकर मेन रेलवे लाइन से खोल लिया 120 पेन्ड्रॉल क्लिप, दुर्घटना टली, आरपीएफ ने तीनों को रंगे हाथ धर दबोचा

location_on Gomia
access_time 20-Mar-23, 05:19 AM

गोमिया थाना से महज दो सौ मीटर की दुरी थाना चौक से बोलेरो चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

location_on Gomia
access_time 19-Mar-23, 05:49 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play