गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिलगो निवासी मंगर महतो ने चतरोचट्टी थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर ग्राम कढ़मा के 9 नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि बीती शाम मैं और मेरी पत्नी दुखा देवी अपने खेत जिसका खाता नं. 48/44, प्लॉट नं.-795/1012, रकवा 60 डिसमिल व 105 डिसमिल जमीन पर खेती करने गये थे, उसी समय कढ़मा गांव के टिको रविदास, भुगली रविदास, किशुन रविदास, विशेश्वर रविदास, भीखन रविदास, जयनारायण रविदास, वकील रविदास, हरिलाल रविदास, सुखदेव रविदास अचानक लाठी डंडा से हमला कर दिया। बताया कि हरिलाल रविदास टांगी लेकर दौडाने लगा वहीं सभी नामित अभियुक्तों ने मुझे घेर कर मारकर घायल कर दिया जब मेरी पत्नी दुखा देवी ने इसका विरोध किया और मुझे छुड़ाने लगी तो उसके साथ भी उक्त आरोपितों ने मार-पीट किया। घटना में मैं और मेरी पत्नी दोनों घायल हो गए। जिसे आनन फानन में गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक ईलाज कराया गया है।