खलारी - रविवार को डकरा भीआईपी क्लब में कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक मिथिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन इस्लाम अंसारी ने किया. बैठक के दौरान ठाकरा परियोजना के 24 कामगार कोलफील्ड मजदूर यूनियन में शामिल हुई. जिसका यूनियन ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डकरा पर योजना के मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई. कोलफील्ड मजदूर यूनियन में शामिल होने वाले कामगारों में हलीम खान, जय मंगल,सिंह ,उमेश सिंह ,संदीप पांडे ,बैजनाथ मुंडा, तिलेश्वर सतनामी ,विजय लाल ,पवन मुंडा, उमेश मुंडा, बबलू ,तेतरा मुंडा, विनोद कुमार ,मधु उरांव, रामधन साव, अशोक घासी, बंधन गझू, जगदीश साव, जगदीश महतो, धर्मदास उरांव, रामवृक्ष नोनिया, गणेश महतो ,मिंटू कुमार, विनोद गझू, ठाकुरदास सतनामी शामिल हुए. मौके पर कोलफील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजाराम धोबी , रमेश सिंह, राजेंद्र चौहान, रामप्रवेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.